देहरादून : अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति ने बेसिक शिक्षक भर्ती में बैकलॉग के पदों पर नियुक्तियां न करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही समिति ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देकर टिहरी और अल्मोड़ा के उदाहरण भी दिए हैं।
समिति के अध्यक्ष अजय सिंह नाबियाल, और महासचिव रणवीर सिंह तोमर ने बताया कि अल्मोड़ा के कुल 418 पदों में अनुसूचित जनजाति के मात्र 17 पद दिखाए गए हैं। टिहरी में कुल 273 पदों में 11 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। दोनों जिलों ने बैकलॉग के पदों की अनदेखी कर दी है।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पर अनुसूचित जनजाति आयोग को विभाग ने ही सूचना दी थी कि विभाग में बैकलॉग के 172 पद हैं। यदि इन पदों को भर्ती में शामिल नहीं किया जाता तो अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग बेहद निराश होंगे।
उन्होंने कहा कि इस पर हम आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर सकते हैं । लिहाजा बैकलॉग के सभी पदों को वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए । इसके साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षक भर्ती में बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति ना करने का आरोप लगाया।