सावधानी:

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर बीते 24 घंटे से लगातार जारी है । जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है। बरसाती  नाले गदेरे भी उफान पर है। आप सभी से निवेदन है कि ऐसे समय में नदी नालों की तरफ़ नहाने ना जाए। घर पर रहकर स्नान करे। इस तरह के हादसे का शिकार आप भी हो सकते है। 

 

ख़बर देहरादून से है। जहां गुरुवार को सहस्त्रधारा में नहाने गए तीन युवक पानी में बह गए। बता दें कि ये तीनों युवक दिल्ली से यहां देहरादून घूमने निकले थे। देहरादून पहुंचने के बाद तीनों युवक सहस्त्रधारा में नहाने चले गए और तभी ये भयानक हादसा हो गया। इस हादसे के दौरान एसडीआरफ की टीम और पुलिस को सूचित किया गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरफ़ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया गया।

बता दें सर्च अभियान के दौरान एसडीआरफ की टीम ने नदी से दो युवकों के शव बरामद कर लिए हैं। जिसमें एक युवक को बचा लिया गया है। एसडीआरएफ़ को एक युवक का शव मालदेवता और दूसरे का शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ। राजपुर एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि तीनों युवक दिल्ली के सुल्तानपुरी के रहने वाले है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर बीते 24 घंटे से लगातार जारी है । जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है। बरसाती  नाले गदेरे भी उफान पर है। आप सभी से निवेदन है कि ऐसे समय में नदी नालों की तरफ़ नहाने ना जाए। घर पर रहकर स्नान करे। इस तरह के हादसे का शिकार आप भी हो सकते है।

error: Content is protected !!