सुबह-सुबह भूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ के साथ ही चंपावत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिस से लोगों में तड़के अफरा-तफरी मच गई।भूकंप आने के कारण लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए
करीब 15 सेकंड बाद भूकंप शांत होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल के जुमला जिले में धरती के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था। पिथौरागढ़, चंपावत, लोहाघाट सहित अन्य कई स्थानों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।