पिथौरागढ़: उत्तराखंड की बेटियां सफलता कि नित नई इबारत लिख रही हैं। एनसीसीएस पुणे के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका में एक नई कवक प्रजाति की खोज की है। एनसीसीएस यानी नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस में बेरीनाग की बेटी गंगा रावत भी शामिल हैं।
एनसीसीएस कि इस नई खोज में पाई गई इस नई प्रजाति का नाम ल्यूकोन्यूरोस्पोरा भारतीएंसिस रखा गया है। इस खोज में बेरीनाग की बेटी गंगा रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। बचपन से ही विज्ञान के प्रति रुचि रखने वाली गंगा रावत वर्ष 2022 में विज्ञानशाला के स्टेम चैंपियन प्रोग्राम का हिस्सा बनी। अपने कठिन परिश्रम से गंगा ने फर्गुसन कॉलेज पुणे में एमएससी बायो-कैमिस्ट्री में प्रवेश प्राप्त किया, जिससे इस शोध में कार्य करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
इसके बाद गंगा रावत ने फंगल नमूनों के विश्लेषण में सहायता की और निष्कर्षों को और समृद्ध किया। इस खोज के पीछे की टीम में डॉ. अविनाश शर्मा, डॉ. रामेश्वर अवचार और नम्रता जिया के साथ ही गंगा रावत भी शामिल हैं। यह खोज अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘फंगल सिस्टमैटिक्स एंड इवोल्यूशन’, वॉल्यूम 14, दिसंबर 2024 में प्रकाशित हुई है। एनसीसीएस पुणे के वैज्ञानिकों की ये खोज पादप और जीव विज्ञान में एक महत्वपूर्ण खोज मानी जा रही है।