खटीमा: प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है। उससे पहले सीमांत खटीमा की नगर पालिका में चल रहा चुनाव दिन प्रतिदिन रोचक होता जा रहा है। खटीमा नगर निकाय चुनाव में अब बहुजन समाज पार्टी की भी एंट्री हो चुकी है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय पदाधिकारी ने खटीमा पहुंचकर कांग्रेस से बागी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राशिद अंसारी को अपना समर्थन दिया है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी कांग्रेस से बागी हो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे राशिद अंसारी को खटीमा निकाय चुनाव के गेम चेंजर के रूप में देख रहे हैं। फिलहाल निर्दलीय प्रत्याशी राशिद ने बसपा के समर्थन के लिए आभार जताया है। खटीमा निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों में सबसे प्रभावी प्रत्याशी के रूप में राशीद अंसारी को देखा जा रहा है।
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमार गौतम प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ खटीमा पहुंचे। उन्होंने राशिद अंसारी को भारी मतों से जिताने की अपील की है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गौतम तथा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम सहित स्थानीय स्तर के दर्जनों बसपा कार्यकर्ताओं ने खटीमा पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी राष्ट्रीय अंसारी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी ने बीएसपी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जनता का लगातार आशीर्वाद, सहयोग और प्यार मिल रहा है। फिलहाल कांग्रेस से बागी होकर खटीमा नगर निकाय में अध्यक्ष पद पर मजबूती से ताल ठोक रहे हैं।