देहरादून। उत्तराखंड के दस जिलों में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं उधम सिंह नगर में घने कोहरे एवं दून, हरिद्वार समेत चार जिलों में आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों एवं पौड़ी, अल्मोड़ा व हरिद्वार जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है।
उधम सिंह नगर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। दून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। वहीं सोमवार एवं मंगलवार को राज्य 3000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बने हैं। मंगलवार को चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है।