पौड़ी: योगी आदित्यानाथ के उत्तराखंड दौरे में बदलाव हुआ है। योगी आदित्यनाथ अब 6 फरवरी की सुबह उत्तराखंड पहुंचेंगे। इससे पहले आज शाम ही योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड पहुंचने की सूचना थी। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है
बता दें पौड़ी जिले में योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव है। उनके पैतृक गांव का नाम पंचूर है। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंचूर पहुंच रहे हैं। वे 6 और 7 फरवरी को पंचूर गांव में रहेंगे। इस दौरान वे दूसरे कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। जिसमें गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करने का कार्यक्रम भी शामिल है। साथ ही योगी आदित्यनाथ किसान मेला एवं विकास प्रदर्शनी में भी शिरकत करेंगे। वे पंतनगर यूनिवर्सिटी के कृषि मेले का उद्घाटन भी करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद वे यूपी रवाना होंगे।
योगी आदित्यनाथ के दौरे के लेकर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है। पौड़ी जिला प्रशासन ने योगी के दौरे को लेकर कमर कस ली है। खुद जिलाधिकारी आशीष चौहान ने क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये गये इंतजामात की जानकारी भी।