उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि 22 साल के एक लड़के ने एक नाबालिग लड़की को घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हरिद्वार जिले के रुड़की के में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने 22 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर एक नाबालिग के साथ रेप किया था।

सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने एक युवक गुरु प्रसाद उर्फ यश निवासी महावतपुर रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि पिछले माह 17 तारीख को उनकी बेटी घर में अकेली थी। इस दौरान लड़का जबरन घर में घुस गया था।

शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप कर आरोपित लड़का मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर कई टीमों का गठन किया था। पुलिस ने आरोपित लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!