उत्तराखंड की धरोहर एमकेपी पीजी कालेज को बचाने को चल रहे आंदोलन के तहत शनिवार को एमकेपी शिक्षक संघ ने गांधी पार्क में हस्ताक्षर अभियान चलाया। संघ की अध्यक्षा डा. ममता सिंह ने बताया कि एमकेपी राज्य का सबसे पुराना और सबसे बड़ा कालेज है।

लेकिन शिक्षकों की कमी और विभाग की अनदेखी के चलते यहां लगातार छात्राओं की संख्या कम होती जा रही है। जो कि कालेज के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे में शिक्षिकाओं ने छात्राओं के साथ मिलकर इसे बचाने का बीड़ा उठाया है। जिसमें सबसे पहली मांग यहां शिक्षकों की भर्ती करना है। ताकि उससे छात्राओं की संख्या भी बढ़े। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें घर घर जाकर और शहर में मुख्य स्थानो पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेव एमकेपी स्टिकर भी लोग अपने वाहनो पर लगा रहे हैं।

जागरूकता अभियान में सचिव डा पुनीता सैनी, कोषाध्यक्ष डा शालिनी उनियाल, सह सचिव डा अलका मोहन, उपाध्यक्ष डा आरती सिसौदिया, डा संगीता खुल्लर, डा अर्चना शुक्ला, ज्योत्सना शर्मा, डा एल्वी दास, डा तूलिका चंद्रा, डा मीनाक्षी शर्मा, डा नीतू त्रिपाठी , पूनम सिंह , शशिबाला सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शालिनी बिष्ट, राघ्वी चौधरी और तनीषा बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!