उत्तराखंड में केदारनाथ धाम को लेकर लगातार विपक्षी दल हमलावर है। हालांकि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हुई कैबिनेट बैठक में फैसला सुनाया था कि उत्तराखंड से बाहर चारों धामों की नाम पर कोई भी मंदिर या ट्रस्ट नहीं बनेगा अगर ऐसा होता हैं तो कठोर करवाई की जायेगी। तो वहीं धामी सरकार ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने के फ़ैसले से विपक्षीय पार्टी को तंज कसने का मौका दे दिया। जिसके बाद से भाजपा पर धर्म जाति के नाम पर राजनीति करने जैसे तमाम आरोप लगातार लग रहे हैं।
जिसको लेकर जिला यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा नेताओं की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। वक्ताओं ने कहा कि देवभूमि के धामों व मंदिरों का बाजारीकरण किया जा रहा है। निजी स्वार्थों के चलते प्रदेश को कलंकित करने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार के इन मंसूबों को कतई पूरा नहीं होने देगी।
जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता रविवार को बागनाथ मंदिर में एकत्रित हुए। यहां सीएम धामी और भाजपा कार्यकर्ताओं की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया।
धर्मों मंदिरों का हो रहा बाजारीकरण।
परिहार ने कहा कि उत्तराखंड के भाजपा नेताओं द्वारा लगातार देवभूमि के धामों और मंदिरो बाजारीकरण किया जा रहा है। पूरी देवभूमि को कलंकित कर रहे हैं। कवि जोशी ने कहा कि देवभूमि के धामों और मंदिरो को अपने निजी स्वार्थों के लिए निजी ट्रस्ट को अनुमति देना और उनके उदघाटन में पहुंचना इसका प्रमाण है। बीजेपी सिर्फ राजनीति करने के लिए ही धर्म, जाति और सनातन का उपयोग करती है,जबकि इनकी नियत सिर्फ सनातन के नाम पर भी व्यापार करना और उत्तराखंड के लोगों को बांटना है। सभी बीजेपी नेताओं बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन कार्यक्रम किया गया, ताकि भविष्य में पुनः ऐसी कोई भी पुनरावृति नहीं हो जिससे देवभूमि के देवताओं और जनता की भावनाओ को ठेस पहुंचे। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, राजेंद्र टंगड़िया, सुनील पांडे, भीम कुमार, संजय चनियाल, कुंदन गोस्वामी,जयदीप कुमार, दिव्यांशु ,चंदू कोरंगा आदि मौजूद थे।