हल्द्वानी: नैनीताल जिले की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी की नकदी, ज्वेलरी और चोरी की दो स्कूटी बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी शातिर प्रवृत्ति का चोर है. जो पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, चंदन सिंह गुसाईं निवासी बालाजी विहार जीतपुर नेगी रामपुर रोड हल्द्वानी ने 18 मार्च को पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना और 2.75 लाख नकदी चोरी कर ली गई है।

पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की. जहां पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी खंगालकर चोर की पहचान की गई।

20 मार्च को मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर मनीष कुमार निवासी प्रगतीशील कॉलोनी भगवानपुर तल्ला मुखानी को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना देने के अलावा मुखानी थाना क्षेत्र से दो स्कूटी को चोरी कर स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खंडहर में छिपायी है। पुलिस ने स्कूटी बरामद की और स्कूटी के बारे में जांच की। जहां पुलिस की जांच में स्कूटी चोरी के संबंध में मुखानी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज पाया गया।

पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी मनीष के ऊपर हल्द्वानी के विभिन्न स्थानों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

 

error: Content is protected !!