उत्तराखंड के नैनीताल जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक लड़की ने ऐसा कदम उठाया कि परिजनों के होश उड़ गए। हल्द्वानी निवासी लड़की के इस शर्मनाक करतूत के बाद पुलिस भी हैरान रह गई।
लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी निवासी एक युवती ने लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहे प्रेमी के कहने पर अपने पिता की तिजोरी खाली कर दी। लाखों रुपये के जेवरात-नगदी युवती ने अपने प्रेमी के हवाले कर दिए। पिता को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने युवती और उसके देहरादून निवासी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुखानी थानाक्षेत्र निवासी पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने घर पर लाखों रुपये के जेवर और नगदी रखी थी। पीड़ित का कहना है कि वह नगदी और जेवर को बैंक में जमा करने की योजना बना रहे थे।
20 मार्च को उन्होंने घर का लॉकर खोल कर देखा तो न तो जेवर थे और न ही नगदी। घर में पूछताछ शुरू की तो पता लगा कि बल्लूपुर देहरादून निवासी मो.आजम से उनकी बेटी प्यार करती है और देहरादून में दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। पिता ने आरोप लगाया कि युवक ने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर लाखों के जवरात और नगदी पार की है।
यूसीसी में पंजीकरण भी नहीं कराया
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उनकी बेटी के साथ बिना यूसीसी में पंजीकरण कराए लिव इन में रह रहा है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर युवती और उसके प्रेमी के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 303(2) में मुकदमा दर्ज कर लिया है।