प्रदेश में क्राइम की सीमा लगातार बढ़ती जा रही है। तो वहीं मध्यप्रदेश की एक युवती को सोशल साइट पर शादी के लिए प्रोफ़ाइल बनाना महंगा पड़ गया। बता दें कि पीड़िता का आरोप है कि उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाले एक लड़के ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि राजस्थान के जयपुर में नौकरी करने वाली मध्यप्रदेश की लड़की ने देहरादून के लड़के पर शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
29 वर्षीय युवती की ओर से बीते दिनों देहरादून कोर्ट में अपील की गई। कहा कि उसके भाई और पिता का निधन हो चुका है। वह मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले स्थित घर से दूर रहकर जयपुर में नौकरी करती है।
मां ग्वालियर जिले में एक छोटे से स्कूल में शिक्षिका हैं। कहा कि शादी के लिए रिश्ते की तलाश में उसने एक साइट पर अपना प्रोफाइल अपलोड किया। फरवरी 2022 में उसका संपर्क दीपांकर बख्शी निवासी बिंदाल रोड, देहरादून कैंट से हुआ।
आरोप है कि दीपांकर ने खुद को मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत और 50 लाख रुपये का पैकेज बताया। दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। दीपांकर ने 15 नवंबर 2024 को पीड़िता को यह कहकर बुलाया कि वह अपने परिजनों से मिलवाएगा।
आरोप है कि शादी के झांसे में कमरे में पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।