चंपावत: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर सुखीढांग के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए ।घायलों का टनकपुर उपजिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक कार टनकपुर से चंपावत जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही चल्थी चौकी पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। घटना में मनोज (27 उम्र ) पुत्र तेजपाल निवासी बरेली बसंत विहार की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि कार सवार सभी बरेली से पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे।

वहीं चल्थी चौकी प्रभारी एसआई निर्मल लटवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भर्ती कराया गया। फिलहाल मृतक के परिजनों को घटना की सूचित दे दी गई है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। साथ ही घायलों का इलाज चल रहा है।घटना सुबह पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है।

 

 

error: Content is protected !!