उत्तराखंड आबकारी विभाग में आबकारी मुख्यालय से लेकर जिलों तक में तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में जिला आबकारी अधिकारियों को बदला गया है। खास बात यह है की राजधानी देहरादून समेत नैनीताल जैसे महत्वपूर्ण जिलों में भी जिला आबकारी अधिकारी बदले गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तबादले को लेकर अंतिम अनुमोदन मिलने के बाद सूची जारी की गई है। बताया जा रहा है कि काफी समय से ही इसको लेकर होमवर्क किया जा रहा था। अंतिम रूप से फैसला होने के बाद अब शासन स्तर से आदेश जारी हुआ है।

बता दें कि आबकारी विभाग में उप आबकारी आयुक्त विवेक सोनकिया को उप आबकारी आयुक्त परिक्षेत्र यूएस नगर/नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी संजय कुमार को संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल कार्यालय में संबद्ध किया गया है। राजीव सिंह चौहान को देहरादून जिला आबकारी अधिकारी पद से हटाकर उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है। कैलाश चंद्र बिंजोला को जिला आबकारी अधिकारी टिहरी से हटाकर जिला आबकारी अधिकारी देहरादून बनाया गया हैं।

वहीं लक्ष्मण सिंह को रुद्रप्रयाग जिला आबकारी अधिकारी से हटाकर टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है। मीनाक्षी टम्टा को बागेश्वर जिला आबकारी अधिकारी पद से हटाकर नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। नाथूराम जोशी को नैनीताल जिला आबकारी अधिकारी पद से हटाकर उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है। रमेश चंद्र गंगवाल को सहायक आबकारी आयुक्त हरिद्वार प्रवर्तन से हटाकर रुद्रप्रयाग का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। हरिश्चंद्र कुमार को जिला आबकारी अधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। हरीश जोशी को पिथौरागढ़ में फुल फ्लैश जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

राजेंद्र लाल को सहायक आबकारी आयुक्त हरिद्वार प्रवर्तन दल की जिम्मेदारी दी गई है। दुर्गेश्वरी कुमार त्रिपाठी को सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन दल नैनीताल बनाया गया है। दीपाली शाह को सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन उधम सिंह नगर बनाया गया है। रेखा जियल को सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।

error: Content is protected !!