खबर उत्तराखंड से है। जहां रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल से एक हफ्ते पहले नर्स का कंकाल गायब हो गया था। एक हफ्ते से चली छानबीन के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि नर्स का कंकाल रूद्रपुर से सटे यूपी क्षेत्र से बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक़ नर्स की पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर केमिकल डालने व दुष्कर्म करने की आशंका जताई है। तो वहीं गुस्साए परिजनों और लोगों ने शव रखे एंबुलेंस के साथ निजी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा।लोगों की भीड़ देख अस्पताल प्रबंधन ने गेट पर ताला लगाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी थी।
अस्पताल प्रबंधन का परिजनो से कहना है कि पुलिस तहकीकात कर रही है। अस्पताल की ओर से जांच में पुरा सहयोग किया जा रहा है। वहीं पुलिस के समझाने पर परिजन शव लेकर वहां से चले गए।
शव के गायब होने को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोंक भी हुई।किसी तरह उनको समझा बुझाकर शांत किया। परिजनोे का कहना है कि मृतका के पास दो मोबाइल थे और दोनों गायब हैं। परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाया है।
बता दें कि लापता नर्स का शव बेहद बुरी स्थिति में बरामद हुआ था। कमर से नीचे का हिस्सा पुरा सड़ गया था। इतना ही नही हाथ और पैर के पंजे भी गायब थे।माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव पर पहचान मिटाने के लिए कैमिकल डाला गया है। परिजनों ने भी उसकी बेहरमी से हत्या की आशंका जताई है।
बता दें कि यूपी की बिलासपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की सही वजह सामने आएगी। महिला की गुमशुदगी रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज थी, लिहाजा इस मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही इस घटना से पर्दा उठाया जाएगा। इस घटना की जांच में सीमा विवाद का कोई विषय नहीं है।