उत्तराखंड वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नैनीताल जिले के जुली कोर्ट में वन विभाग ने तलाशी के दौरान 345 कनस्तर लीसा बरामद किया है। बता दें कि तस्कर तेलगु फिल्म पुष्पा के स्टाइल में टैंकर में लीसा छुपाकर ले जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। वन विभाग के मनोरा वन रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेंज की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक पेट्रोलियम टैंकर को रोकने की कोशिश की, लेकीन टैंकर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। पीछा करते हुए टैंकर पकड़ लिया गया लेकिन चालक व अन्य तस्कर भागने में कामयाब रहे। हालांकि पुलिस अब टैंकर के रजिस्ट्रेशन नंबर की आधार पर उसके मालिक की तलाश कर रही है।

बता दें कि बरामद टैंकर और लीसा को सुल्तानपुरी डिपो काठगोदाम में रखा गया है। फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है। टैंकर चालक और मालिक के खिलाफ़ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। और पता लगाया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में लीसा कहा से आया और कह ले जाया जा रहा था।

error: Content is protected !!