उत्तराखंड के नैनीताल से जुडी बड़ी ख़बर सामने आ रही है बता दें कि जंगल तराई केंद्रीय वन प्रभाग रेंज में शुक्रवार 6 सितंबर को वन तस्कर और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में रेंजर सहित तीन वन कर्मी को गोली लगी। तीनों घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया।हालांकि इस दौरान मौका पाकर वन तस्कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक वन कर्मियों की टीम गश्त पर निकली हुई थी। तभी तराई केंद्रीय वन प्रभाग की पीपल पड़ाव रेंज में वन विभाग की टीम का सामना लकड़ी तस्करों से हो गया। लकड़ी तस्करों ने वन कर्मियों को देखते ही उन पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में रेंजर रूपनारायण गौतम समेत दो अन्य वन कर्मियों को गोली लगी. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर वन कर्मी बाइक पर फरार हो गए।
मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान टीम ने वन तस्कर की एक बाइक और पेड़ काटने का हथियार जब्त किए। साथ ही घायल रेंजर और दोनों वन कर्मियों को हॉस्पिटल भिजवाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि तीन घायलों कर्मचारियों की हालत स्थित है। वन विभाग की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि हाल ही में वन विभाग की टीम ने एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया था। वन विभाग की टीम लगातार जंगलों में गश्त कर लकड़ी तस्करों के मंसूबों को नाकाम करने में लगी हुई है।