उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सरकारी डॉक्टरों ने अपनी लंबित मांगों के निस्तारण के लिए हड़ताल का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने चार अक्तूबर से हड़ताल का ऐलान किया है। जिस पर संघ ने निर्णय लिया है कि हड़ताल के दौरान ओपीडी, आईपीडी और सर्जरी नहीं होगी, जबकि इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी और पोस्टमार्टम भी किया जाएगा। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

error: Content is protected !!