राजधानी देहरादून में एक बार फिर से डेंगू का डर लोगों को सता रहा है। बता दें कि देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी आदि शहरों में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। इसी के साथ ही मलेरिया के मरीज भी मिल रहे हैं। देहरादून के दो अस्पतालों में डेंगू के तीन मरीज मिले हैं। जबकि, एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई। दो मरीज दून अस्पताल में भर्ती हैं और एक मरीज का उपचार कोरोनेशन में चल रहा है।अस्पताल प्रबंधन मरीजों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
वहीं डेंगू के केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखे गए हैं। जबकि, नगर निगम की ओर से संवेदनशील इलाकों में फॉगिंग की जा रही है। लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष चंद्र जोशी की अगुवाई में मंगलवार को टीम ने जनजागरूकता अभियान चलाया। नेशविला रोड के पथरिया पीर और बद्रीनाथ कॉलोनी का दौरा किया गया। जिला अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीज के घर के चारों तरफ लगभग सौ घरों में सर्वे हुआ।
कुछ घरों के अंदर फ्रिज, कूलर में लार्वा पाया गया, जिसे नष्ट किया गया। बताया कि लोगों को डेंगू से बचाव के टिप्स भी दिए गए हैं। घर में लार्वा मिलने पर चालान भी काटा जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि पानी को इक्ट्ठा नहीं होने दें।