लंबे समय से शहर में दहशत फैलाने वाले आईटीआई गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर समेत 11 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। काठगोदाम पुलिस ने अंकित जायसवाल समेत कई लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस लगातार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था।
गुरुवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गैंग का लीडर अंकित जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी वार्ड नं. 12 रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 22 वर्ष, पंकज चौहान पुत्र स्व. रमेश सिंह चौहान निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी उम्र 21 वर्ष, भुवन सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी डालाकोटी कंपाउंड रामपुर रोड हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष, प्रियांशु सती उर्फ प्रिंस पुत्र भुवन चन्द्र सती निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष, फैसल पुत्र वली शेर हसन निवासी वारसी कालोनी गोला गेट शमशान घाट हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष, मो. लारिफ सिद्दीकी पुत्र साहन वाज सिद्दीकी निवासी टनकपुर रोड राजपुर हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष, शोएब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी जवाहर नगर शमशान घाट हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष, इरशाद पुत्र सफी उल्ला निवासी रानीबाग चौघानपाटा काठगोदाम हल्द्वानी उम्र 50 वर्ष, शाकिब पुत्र आफताब निवासी वारसी कालोनी टनकपुर रोड बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष, अरबाज पुत्र जमी लुधीन निवासी वार्ड नंबर 15 अप्पू टायर वाले के पास जवाहर नगर बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष और फईम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी वार्ड नंबर 15 अप्पू टायर वालो के पास, जवाहर नगर बनभूलपुरा उम्र 37 वर्ष शामिल है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया ।