ख़बर उत्तराखंड से है जहां एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। 35 यात्रियों से भरी रोडवेज बस UK07PA2934 एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। आपको बता दें कि हल्द्वानी से टनकपुर जा रही बस में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से चिग्गारिया उठने लगी। जिसे देखने के बाद 35 यात्रियों से भरी बस में चीख पुकार मच गई।

बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे फाटक को पार करने के बाद बस जैसे ही चोरगलिया की तरफ बढ़ने लगी तो अचानक गाडी के इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ गाडी से धुंआ उठने लगा। जिसे देख बस में बैठे यात्री घबरा गए और अफरा तफरी मच गई।चालाक ने जैसे ही गाड़ी रोकी तो बस में बैठे सभी यात्रियों अपनी जान बचाने के लिए गाडी के मुख्यद्वार और खिड़कियों के रास्ते बाहर भागने लगे।

ख़बर है कि यात्रियों ने चालक परिचालक के साथ धक्का मुक्की भी की। लेकिन चालक_ परिचालक की सूझ बूझ ने शॉर्ट सर्किट से उठने वाली चिग्गारियों पर रेता डालकर स्थिति पर काबू पा लिया। चालक की सूझ बूझ के चलते एक बड़ा हादसा होते होते टल गया नहीं तो बस में बैठे यात्रियों की जान भी जा सकती थी।

error: Content is protected !!