उत्तराखंड कैबिनेट में सीएम धामी कि अध्यक्षता में कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें सीएम धामी ने दिल्ली में बनने जा रहे केदारनाथ मंदिर फैसले पर रोक लगा दी है। इसी के साथ ही कैबिनेट बैठक में सीएम धामी ने अहम फैसला लेते हुए प्रदेश के मरीजों को खुशखबरी दी है जी हां।
आपको बता दें कि कैबिनेट बैठक में सीएम धामी ने सरकारी अस्पतालों में ओपीडी से लेकर एंबुलेंस चार्ज और बेड के शुल्क को कम किया गया है।
*ओपीडी शुल्क 13 से घटाकर 10 रुपये, जिला चिकित्सालय में 28 से 20 रुपये, आईपीडी में सीएचसी में 25 रुपये किया गया।
* जनरल वार्ड में पीएचसी के लिए चौथे दिन से 17 से 10 रुपये किया। सीएचसी में 17 से 15 रुपये, अर्बन हॉस्पिटल में 57 से 25 रुपए किया गया।
* प्राइवेट वार्ड में डबल बेड 230 से 150 रुपये और सिंगल 428 से 300 रुपये किया गया। एसी में 1429 से 1000 रुपये किया।
* एम्बुलेंस में पांच किलोमीटर तक 315 रुपये था, 200 किया। इसके बाद हर किलोमीटर पर 63 से घटाकर 20 रुपये किया गया। यह केवल सरकारी एम्बुलेंस पर लागू होगा।
*लैब चार्ज में सीजीएचएस के रेट अपनाए जाएंगे। पहले लोवर से हायर सेंटर रेफर पर केवल एक बार रजिस्ट्रेशन चार्ज देय होगा। अस्पताल बदलने पर दोबारा पर्चा बनवाने की जरूरत नहीं होगी।
तो वही इन अस्पतालों में मरीज की मौत होने पर एंबुलेंस से निशुल्क घर तक छोड़ा जाएगा।