हल्द्वानी: हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर अपनी जान दे दी। नर्स की हालत बिगड़ने पर उसके नजदीकी रिश्तेदारों ने तत्काल उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका नर्स रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत थी। नर्स ने किन परिस्थितियों में जहर खाया, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

error: Content is protected !!