देहरादून- गर्मी शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुनहरी वादियों का आनंद लेने के लिए लोग निकल पड़ते है। बात करे देहरादून के सहस्त्रधारा की..जहां लोग गर्मियों में जाना सबसे ज्यादा पसन्द करते है।

ताजा मामला सहस्त्रधारा से सामने आया है जिसका एक फाइटिंग वायरल वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है।जिसमे देहरादून के सहस्त्रधारा में रविवार को नशे में धुत युवक-युवतियों में जमकर हाथा पाई हो गई। इस दौरान युवक-युवतियों के बीच बेल्‍ट और लात घूंसों से जमकर बौछार हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि सभी युवक और युवतियां देहरादून के रहने वाले हैं। तो वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन युवक गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।

वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब ऐसे में यहां सवाल यह उठ रहा है की अच्छे समाज से ताल्लुक रखने वाले अच्छे और हाई-फाई स्कूलों में शिक्षा हासिल करने के बाद इन युवाओं का यह हाल ऐसा क्यों है?

error: Content is protected !!