उत्तराखंड के रूड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि दो युवकों ने एक किशोरी को नौकरी का झांसा दिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक ने उसे चाकू दिखाकर होटल में ले गए , वही पर इस घटना को अंजाम दिया।

इसके बाद आरोपितों ने उसे रातभर घर में बंधक बनाकर रखा। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया। यही नहीं, आरोपितों ने इस बारे में किसी को भी कुछ बताने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी।

मजदूरी करने गए थे माता-पिता

गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है। इसमें बताया कि 24 अप्रैल को वह और उनकी पत्नी मजदूरी करने गए थे। शाम को करीब छह बजे लौटे तो उनकी 16 वर्षीय बेटी घर में नहीं मिली।

घर पर मौजूद बेटे ने बताया कि बहन सुबह ही घर से चली गई थी और तब से नहीं लौटी है। दंपती ने रातभर बेटी की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। अगले दिन सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांव का ही एक युवक उनकी बेटी को बदहवास हालत में घर के बाहर छोड़कर भाग गया। उस वक्त वह काफी डरी हुई थी।

होटल में किया दुष्‍कर्म

काफी देर पूछताछ करने के बाद किशोरी ने मां को बताया कि गांव के दो युवक सुबह घर आए थे। उन्होंने कहा था कि आधार कार्ड में उसकी उम्र बढ़वाकर अपनी कंपनी में नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद वह आधार कार्ड लेकर उनमें से एक युवक के घर पहुंची। वहां उसका दोस्त भी था।

आरोप है कि दोनों चाकू दिखाकर किशोरी को रुड़की के एक होटल में ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपितों में से एक उसे अपने घर ले आया और वहां बंधक बनाकर रातभर दुष्कर्म किया।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

error: Content is protected !!