टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चंबा-उत्तरकाशी मार्ग पर सुल्याधार के पास सुबह करीब चार बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। खाई में गिरे घायलों को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी अजय कुमार जाटव ने बताया कि ट्रक रुड़की से उत्तरकाशी जा रहा था। रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में चालक, क्लीनर और एक महिला समेत कुल तीन लोग सवार थे।
पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, तेज रफ्तार और संकरी सड़क के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया होगा। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी सड़कों पर सावधानी बरतने की अपील की है। यह दुर्घटना टिहरी जिले में हाल ही में हुई कई सड़क दुर्घटनाओं में से एक है, जो यह दर्शाती है कि पहाड़ी सड़कों पर सुरक्षित ड्राइविंग बेहद जरूरी है।