उत्तराखंड: यहां एक 16 वर्षीय किशोरी को पड़ोस में रहने वाला एक युवक डरा-धमकाकर हवस का शिकार बनाता रहा। पेट दर्द होने पर स्वजन किशोरी को अस्पताल ले गए तो उसके चार माह की गर्भवती होने का पता चला।

मामला देहरादून से सामने आया है जहां एक किशोरी के साथ हैवानियत हुई है।

16 वर्षीय किशोरी एक आरोपी के कई बार दुष्कर्म करने से चार महीने की गर्भवती हो गई। पीड़िता ने दुष्कर्म के बारे में आरोपी के डर के चलते किसी को कुछ नहीं बताया। हाल में पेट में दर्द हुआ तो अस्पताल ले जाने पर घटनाक्रम का पता लगा। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया।

पीड़िता के परिजनों ने तहरीर में बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी के पेट में बीते 20 मार्च की रात अचानक तेज दर्द उठा। उसे दून अस्पताल ले जाया गया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि वह चार माह की गर्भवती है। पूछताछ में लड़की ने बताया कि उनके किराये के मकान में उनसे ऊपर के हिस्से में रहने वाले युवक ने उसके साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने बार-बार धमकी दी कि उसने किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देगा। ऐसे में वह घबराई हुई थी। नाबालिग बेटी के गर्भवती होने पता लगने पर परिजन सदमे में आ गए। उन्होंने शहर कोतवाली में शिकायत दी। शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

 

error: Content is protected !!