ऋषिकेश: मनसा देवी स्थित गुज्जर प्लाट में एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। भरी शाम को सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग लगने से मार्ग पर अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय लोग ने धूं-धूं कर जलती कार देख आसपास के लोग मौके पर जुटे। उन्होंने फौरन इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कार पर पानी की बौछार कर करीब 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
अग्निशमन कार्यालय ऋषिकेश के मुताबिक रविवार शाम करीब पांच बजे गुज्जर प्लाट में एक कार में आग लगने की सूचना मिली। जिस पर फौरन फायर टेंडर लेकर मौके पहुंची। लगभग 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन अधिकारी सुनील रावत ने बताया कार चालक सुरेंद्र निवासी रूषाफार्म, ऋषिकेश ने कार को सड़क किनारे खड़ा किया था। कार के बोनट से अचानक भाप निकलने पर उसने जैसे ही इसे खोला, तो आग की लपटे निकलनी शुरू हो गई।
देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया. कार का स्वामी मुकेश निवासी रूषाफार्म, ऋषिकेश है। प्रथम दृष्टया कार में आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहे हैं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि आग लगने के तुरंत बाद कार में बैठे दो लोगों ने खुद कर अपनी जान बचाई, अगर समय रहते आग उनको जानकारी नहीं मिलती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।