हल्द्वानी के शनि बाजार रोड गौजाजाली उत्तर क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात बीघा भूमि पर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के निर्देश पर की गई।
प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि उक्त भूमि पर बिना किसी अनुमति के अवैध प्लाटिंग की जा रही है। मौके पर पहुंचकर टीम ने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल प्रभाव से पूरी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही एक निर्माणाधीन भवन को भी सील कर दिया गया।
भूमि के स्वामित्व और दस्तावेजों की जांच के लिए राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण और प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।