देहरादून के बाद अब हल्द्वानी में बवाल देखने को मिला है। बता दें कि हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के छड़ायल इलाके में मॉड्यूलर किचन के सामान का कारोबारी नूर बख्श गुरुवार रात अपनी दुकान में काम करने वाली युवती के दमुवाढूंगा स्थित घर पहुंच गया। उसे देखकर लोगों ने हंगामा करते हुए पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
शुक्रवार को मामले की जानकारी होने पर कुछ संगठनों से जुड़े लोगों ने छड़ायल में उसकी दुकान और मकान पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान नूर बख्श के मकान और मकान के बाहर बनी दुकान में तोड़फोड़ कर दी।
गुस्साए लोगों ने उसके मकान में खड़ी तीन बाईकों में आग भी लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत किया। वहीं जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने जांच के बाद कारोबारी के भवन का नक्शा न मिलने, आवासीय भवन परिसर में दुकानें बनाने और अन्य बिंदुओं के आधार पर मकान को सील कर दिया है।
नूर बख्श छड़ायल क्षेत्र में गैस गोदाम रोड स्थित देव गंगा विहार में मकान खरीदकर करीब तीन-चार साल से पत्नी और बच्चों के साथ यहां रह रहा है। घर में बाहर उसकी हिन्दुस्तान मॉड्यूलर किचन नाम से दुकान है।
हालात संभालने में पुलिस को करीब तीन घंटे जूझना पड़ा। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी ने खुद मोर्चा संभाला। कोतवाली, मुखानी और काठगोदाम थाने की फोर्स व पीएसी बुलानी पड़ी। उधर, डीडीए ने जांच में खामियों पर कारोबारी के भवन को सील कर दिया।
वहीं जानकारी में आया कि लोगों ने महिलाओं को सड़क जाम करने के लिए उकसाया। मकान के मानक पूरे न होने पर किया सील जिला प्राधिकरण की टीम ने भी मकान के मानक पूरे न होने के चलते उसे सील कर दिया। अब नूर बख्श को विकास प्राधिकरण कोर्ट में पेश होकर अपना जवाब दाखिल करना होगा।