यूपी के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने संपत्ति के लिए प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं वह दो दिन तक कार में पति के शव को लेकर प्रेमी के साथ घूमती रही और फिर कोटद्वार के जंगलों में फेंक दिया।

पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट  के मुताबिक, शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी रामगंगा विहार में रविंद्र अपनी पत्नी रीना सिंधु के साथ रहता था। रीना फिजियोथेरेपिस्ट भी थी। बिजनौर नगीना निवासी परितोष भी उसके पास आता था, जिसके साथ बाद में उसके प्रेम संबंध हो गए। रविंद्र रामगंगा विहार स्थित मकान को बेचना चाहता था। लेकिन उससे पहले ही रीना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 31 मई को उसकी हत्या कर दी।

पति को प्रेमी के घर बुलाया

पुलिस ने बताया कि दोनों ने 31 मई को नगीना में परितोष के घर पर रविन्द्र कुमार की हत्या कर दी। पहले उसने प्रेमी के घर पर पति को शराब पिलाई। फिर फावड़े से उसकी गर्दन पर वार किया, उसके बाद पति के सीने पर फावड़े से वार कर उसे हमेशा के लिए मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी के साथ मिलकर उसने पहले शव को कार में डालकर उत्तराखंड के रामनगर के जंगलों में फेंकने की योजना बनाई, लेकिन जब रामनगर के जंगलों में मौका नहीं मिला तो वह कोटद्वार आ गई। कोटद्वार में प्रेमी परितोष की मदद से पत्नी ने पति के शव को जंगलों में फेंक दिया। पांच जून को शव बरामद हुआ। जांच के बाद पुलिस ने रविन्द्र कुमार की पहचान की है।

भाई ने खोला बड़ा राज

17 जून को मृतक रविन्द्र कुमार के भाई राजेश ने कोटद्वार थाने में तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि उसके मृतक भाई रविन्द्र कुमार का 2007 में अपनी पहली पत्नी आशा देवी से विवाद हो गया था, जिसके चलते वह हरिद्वार आ गया और हरिद्वार में उसकी मुलाकात रीना सिंधु से हुई। उसने 2010-11 में रीना सिंधु से दूसरी शादी कर ली। मृतक रविन्द्र कुमार के पास उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा मकान था, जिसे वह बेचना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी रीना को यह पसंद नहीं था। रीना फिजियोथेरेपिस्ट का काम करती थी। परितोष अक्सर उसके सेंटर पर आता था। रीना परितोष से प्यार करने लगी और अपने पति से छुटकारा पाने के लिए रीना ने परितोष को 10 लाख रुपये की पेशकश की और कहा कि अगर वह उसके पति को मार देगा तो वे दोनों साथ रहेंगे। पुलिस ने पत्नी रीना सिंधु और उसके प्रेमी परितोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन जिस तरह से रीना सिंधु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है, उससे समाज में रिश्तों पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि मुरादाबाद की रीना सिंधु ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया।

error: Content is protected !!