उत्तराखंड में 24 जुलाई से शुरु कांग्रेस पार्टी की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा रविवार को देवप्रयाग से होते हुए श्री नगर गढ़वाल पहुंच चुकी है। बता दें कि कांग्रेस की ये पदयात्रा सोमवार यानी आज रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो चुकी हैं। तो वहीं हरिद्वार से शुरु हुई इस पदयात्रा का केदारनाथ धाम में जाकर समापन होगा। इस पदयात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा में जुट रहे हैं। इसी बीच अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर निशाना साधा साथ ही केदारनाथ धाम में कृष्णा माई गुफा का नाम बदलकर मोदी गुफा रखने पर सवाल उठाया वहीं जीएमवीएन (GMVN) ने किराया ₹1500 से बढ़ाकर ₹3000 कर देने का आरोप लगाया।

इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नियम तोड़ने वालों को किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया। पंच बद्री, पंच केदार के अलावा छठा केदार भी नहीं हो सकता। यह देश की परंपराओं के साथ खिलवाड़ है। इसी के साथ केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली की ओर से जो क्यूआर कोड दान के लिए जारी किया गया है, उसे अभी तक बंद नहीं किया गया की बात भी कही। उन्होंने आरोप लगाया कि केदारनाथ के नाम पर जो पाप भाजपा सरकार ने किया है, उसके लिए भाजपा को देवभूमि की जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। केदारनाथ धाम सतयुग की सनातनी परंपरा की पहचान है। इसका व्यवसायीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

error: Content is protected !!