पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चौकस कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर CISF के अलावा अन्य एजेंसियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है।
बता दें कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में सीआईएसएफ तैनात है, जो चौबीसों घंटे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मानकों का पालन करती है। इसके अलावा जौलीग्रांट चौकी पुलिस ने एयरपोर्ट पर अपनी गश्त को और अधिक बढ़ा दिया है। दिन में एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही रहती है। रात में एयरपोर्ट पर फ्लाइटों का मूवमेंट नहीं होता है।
रात में एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा एजेंसियों का सख्त पहरा होता है। लेकिन अब चौकी पुलिस ने रात में अपनी गश्त बढ़ा दी है। गश्त के दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों से बातचीत भी कर रही है। चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस रात में कई बार एयरपोर्ट पर गश्त कर रही है।
एयरपोर्ट पर चौबीसों घंटे सुरक्षा जवान हाई अलर्ट पर रहते हैं। फिलहाल कोई अतिरिक्त सुरक्षा के आदेश नहीं मिले हैं। लेकिन एयरपोर्ट पर तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैदी से अपना काम कर रही हैं।
– प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक