देहरादून:उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज फिर बारिश होने का अंदेशा जताया है। वहीं बीते दिनों प्रदेश भर में हुई बारिश से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश होने से जनजीवन भी खासा प्रभावित रहा।
गढ़वाल और कुमाऊं में बारिश का अंदेशा:
उत्तराखंड में आज मौसम बदलने का अंदेशा है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। जिसके लिए मौसम विभाग पूर्वानुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय और मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। तेज झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। जबकि गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में भी कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। तेज झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। बात राजधानी देहरादून की करें तो आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में सुबह, सायं के समय गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान 35°C से 21°C के लगभग रहने का अंदेशा है।