कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का एक्शन मोड जारी है। हल्द्वानी में लगातार दीपक रावत छापेमारी कर रहे हैं। हल्द्वानी बेस अस्पताल के बाद अब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में अतिक्रमणकारियो को अपने निशाने पर लिया है। अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसते हुए 6 दुकानदारों का चालान कर 50 हज़ार रुपे वसूले गए हैं।

आपको बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत शुक्रवार की सुबह कालाढूंगी रोड में मॉर्निंग वॉक पर निकले। दीपक रावत की मॉर्निंग वॉक अतिक्रमणकारियों पर इस कदर भारी पड़ गई कि उन्हें तीन दुकानों के आगे सड़क पर अतिक्रमण कर सामान रखा नज़र आया । जिसके बाद आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को फोन कर मौके पर पहुंचने और चालान करने को कहा जिसके बाद एक दुकानदार को 10 हजार और दो दुकानदारों का पांच– पांच हजार का चालान किया। तो वहीं इसी क्रम में दोपहर बाद यह स्थिति मंगल पड़ाव में देखने को मिली । जहा तीन दुकानदारों का पालिका ने दस दस हजार रुपए का चालान काटा।

आयुक्त का कहना है अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद भी दुकानदार सड़क से लेकर फुटपाथ तक काबिज हो रहे हैं। जब बार चालान कटेगा तो लोग सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने से बचेंगे।

error: Content is protected !!