उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आई है बता दें कि उत्तराखंड की उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा आज सुबह 9 बजे करीब गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में क्रैश हेलीकॉप्टर की मलबे वाली तस्वीरें भा सामने आई है।

जानकारी के अनुसार ये हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था। जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT–OXF है।

बता दें कि ये हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून से खरसाली हेलीपैड ( हर्षिल) के लिए उड़ान पर था। जिसके पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे।

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर सड़क से 200 से 250 m नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था। जिसमें पायलट सहित 7 लोग मौजूद थे, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है तो वहीं एक शख्स के घायल होने की सूचना है।

बता दें कि हेलीकॉप्टर में सवार 4 लोग मुंबई, 2 आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना पर पुलिस और sdrf बचाव कार्य के लिए मौजूद है। व रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

सीएम धामी का सामने आया बयान

इस मामले में उत्तराखंड के सीएम धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

 

 

error: Content is protected !!