रामनगर। सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहने वाले ब्लॉगर बिरजू मयाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अभी कुछ समय पहले जहां उनके साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया था, वहीं अब उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ है। खबरों के मुताबिक बिरजु मयाल की पत्नी सरिता मयाल ने रामनगर कोतवाली में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
बता दें कि सरिता मयाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पति बिरजू मयाल अक्सर नशे की हालत में उनके साथ मारपीट करता है और गाली-गलौज करता है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रताड़ना को लंबे समय से सह रही थीं, लेकिन अब स्थितियां असहनीय हो गईं हैं, जिसके चलते उन्हें पुलिस का सहारा लेना पड़ा है। फिलहाल पुलिस ने सरिता की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मनोज नयाल ने बताया कि पीड़िता की ओर से प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व बिरजू मयाल खुद भी एक मारपीट की घटना में घायल हो गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। तब भी इस प्रकरण को लेकर कई चर्चाएं हुई थीं। अब जबकि उन पर स्वयं उनकी पत्नी द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में मामला और भी संवेदनशील हो गया है। अब इस मामले को लेकर भी बिरजू मयाल सोशल मीडिया पर खासे सुर्खियों में बने हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।