प्रदेश के अंदर भयानक आपदा आई हुई है। केदारनाथ पैदल मार्ग यात्रा पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं। वहीं हवाई सेवाओं की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। प्रशासन मुस्तैदी के साथ आपदा पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसी बीच बीजेपी नेता मदन कौशिक का सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। और ये वायरल फोटो केदारनाथ धाम मंदिर का है। आप फोटो में देख सकते है कि बीजेपी नेता मदन कौशिक केदार बाबा के दर्शन करने पहुंचे है। इस फ़ोटो के सामने आने के बाद मदन कौशिक चर्चाओं में आ गए हैं।

अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस समय प्रदेश इतनी बड़ी आपदा से जूझ रहा है। केदारनाथ में साल 2013 में आई आपदा जैसे हालात बने है। ऐसे में बीजेपी नेता मदन कौशिक केदारनाथ धाम में पहुंचकर मंदिर के दर्शन कर रहे हैं, जो एक बड़ा सवाल है। और बड़ा सवाल इसलिए भी है कि प्रदेश में आई आपदा से जहां लोग पीड़ित हैं मार्ग बंद पड़े हैं। यात्रा पर भी रोक दी गई है। ऐसे में बीजेपी नेता मदन कौशिक को पीड़ितों की मदद से ज्यादा मंदिर के दर्शन सूझ रहे हैं।

आपदा में फंसे यात्रियों को हेली सेवा देने की आड़ में खुद बीजेपी नेता हेली सेवा का आनंद लेने पहुंच गए और बाबा केदार के दर्शन कर रहे। या फिर ये कहे कि सत्ताधारी पार्टी अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। बीजेपी नेता की इस मानसिकता पर अब तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं।

बता दें कि इस पर अब विपक्ष भी हमलावर हो गया है। पूर्व राज्य मंत्री व कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी ने नैतिकता का पालन करते हुए केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। केदारनाथ में आई आपदा में एक तरफ़ लोग अपनी जान गवां रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता मदन कौशिक घूमने निकले है और दर्शन कर रहे हैं। केदार बाबा इनसे असंतुष्ट हैं और इनके कर्मों की सजा प्रदेश की जनता भुगत रही है।

 

error: Content is protected !!