मसूरी: सुवाखोली पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई। हमलावरों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को मार-मारकर अधमरा किया गया। यह सारी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हुई है। पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा बताया गया कि 29 दिसंबर की शाम सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर UK07 रजिस्ट्रेशन की दो कार व एक अन्य कार आकर रुकी। तीनों कार में सवार करीब 18 लोग पेट्रोल पंप पर खड़े होकर तेज आवाज में गाने बजाकर शराब पीने लगे। इनमें से एक कार में सवार युवक ने पेट्रोल पंप कर्मचारी सूरजमणि नौटियाल से 500 रुपए का पेट्रोल डलवाया. उस समय पेट्रोल पंप में पंप स्वामी और सूरजमणि नौटियाल के अलावा अन्य कर्मचारी चमन सिंह और जय प्रकाश मौजूद थे।

तहरीर में बताया कि सूरजमणि ने उन युवकों से साउंड कम करने और शराब न पीने का अनुरोध किया। जिस पर एक युवक ने सूरजमणि के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. इसके बाद एकदम से करीब 18 युवक पंप के अंदर आए और सूरजमणि से मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे बचाने चमन और जय प्रकाश बीच में आए तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि युवकों ने पेट्रोल पंप पर मौजूद लोहे की बाल्टी से सूरजमणि पर कई बार हमला किया। साथ ही कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि युवक सूरजमणि का फोन भी छीनकर ले गए।

वहीं, सूरजमणि को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य दोनों कर्मी चमन और जयप्रकाश को भी चोटें आई हैं। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!