उत्तराखंड से मां की ममता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि देहरादून के दून अस्पताल के इमरजेंसी भवन के पीछे शौचालय सीट में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह सफाई कर्मचारी करीब सवा नौ बजे सफाई करने पहुंचा। सफाई के दौरान उसने देखा कि इमरजेंसी भवन के पीछे शौचालय सीट में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई है। जिसका सिर टॉयलेट सीट में फंसा हुआ है। सफाई कर्मचारी ने फौरन मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस और कर्मचारियों ने टॉयलेट सीट तोड़कर नवजात को बाहर निकाला लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने नवजात को मोर्चरी में रखवा दिया।
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमित भी पहुंचे। बता दें कि दून अस्पताल का इमरजेंसी भवन करीब दो साल पहले बना हुआ है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही कारणों का पता लगाने में जुट गई है कि आख़िर कौन नवजात बच्ची को यहां फेंक कर गया।