सचिवालय में फिजियोथैरेपी सेंटर का मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को शुभारंभ किया। मुख्य सचिव ने कहा कि सचिवालय में फिजियोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध होने से अधिक से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि सचिवालय संघ के प्रयासों से पूर्व में ब्लड क्लेशन सेन्टर की स्थापना की गई। इस सेंटर से कर्मचारियों को मेडिकल जांचों का लाभ मिल रहा है। अब फिजियोथेरैपी सेन्टर के शुभारम्भ से कर्मचारियों को और अधिक लाभ प्राप्त होगा। इस पहल के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग और उत्तराखण्ड सचिवालय संघ की सराहना की।
सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि सरकार सचिवालय सहित उत्तराखंड में सभी जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने को प्रतिबद्ध, प्रयासरत है। सचिवालय संघ अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने सचिवालय संघ ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव राकेश जोशी ने किया।
इस अवसर पर महानिदेशक स्वास्थ्य डा सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा आशुतोष स्याणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डा मनोज शर्मा, चिकित्साधिकारी डा विमलेश जोशी, डा रविन्द्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली, रमेश बड़थ्वाल, कोषाध्यक्ष लालमणी जोशी, सम्प्रेक्षक जेपी मैखुरी, केवल राणा, सलाहकार प्रदीप पपनै, अनिल काला, रीता कौल, शारदा शर्मा, पुष्कर सिंह नेगी, रमेश उनियाल, अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।