प्रदेश में अपराधियों की हौसले बुलंद हैं। जिन्हें न तो शासन का खौफ न ही प्रशासन। लेकिन प्रशासन ने ऐसा काम कर दिखाया है जिसके बाद अपराधियों को अपराध करने से पहले सोचना पड़ेगा।

ख़बर देहरादून से है जहां रविवार शाम को सीक्यूआइ तिराहा, रायपुर में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तीन युवक चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए निकले तो रास्ते में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा दो कारतूस व दो चाकू बरामद हुई हैं।

पूछताछ करने पर बाइक सवारों ने अपना नाम शिखर थापा निवासी नवादा चौक, यश चौधरी निवासी माजरी माफी और हिमांशु पाल निवासी वैभव बिहार, नवादा बताया। तलाशी लेने पर शिखर थापा के पास से एक तमंचा व दो कारतूस, यश चौधरी व हिमांशु पाल के कब्जे से दो चाकू बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह तीनों दोस्त हैं और नशे के आदी हैं। नशे के लिए उनके पास से रुपये नहीं थे। ऐसे में वह चोरी व लूटपाट करने के इरादे से घूम रहे थे।

error: Content is protected !!