राज्य आंदोलनकारियों 10 महीने से रुकी पेंशन मिलने पर जहां खुश हुए तो वहीं आज राज्य आंदोलनकारियों का प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली। बता दें कि राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड में नये जिलों के गठन की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को यानी आज राज्य आंदोलनकारियों ने ऋषिकेश में बैठक कर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण सहित विभिन्न मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने साथ ही सरकार से उत्तराखंड में नए जिलों के गठन की मांग भी उठाई।

 

नगर निगम परिसर स्थित इंद्रमणि बडोनी हॉल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के लिए जो पूर्व मे जो घोषणाएं की गईं थीं, वह लागू नहीं हुईं। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। बावजूद इसके राज्य आंदोलनकारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इसके अलावा राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन देने, छूटे हुए राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित करने, प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू करने, राज्य की विषम परिस्थिती को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य में नए जिलों का गठन करने आदि की मांग की।

error: Content is protected !!