मामला हरिद्वार से सामने आया है. जहां चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हाइड्रा ड्राइवर की मौत हो गई। दरअसल, यह पूरी घटना कनखल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला अशोक जगजीतपुर में किराए के मकान में रहकर हाइड्रा मशीन चलाने का काम करता था। बुधवार को वह बाइक से जा रहा था। तभी अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में आकर फंस गया और उसकी सांस की नली कट गई।

वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर प्रशासन चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

इधर, एसपी सिटी पंकज गैरोला ने चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!