पुलिस ने बदरीनाथ धाम में टप्पेबाजी कर श्रद्धालुओं की जेब से रकम चोरी करने वाले पुष्पा गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी इस तरह की घटनाओं के लिए ही यहां आए थे।

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.55 लाख रुपये नगद, आठ मोबाइल व आठ पर्स भी बरामद किए हैं।

वहीं बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली थी। गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनान किए गए थे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस सहित अन्य तकनीकी सहायता भी ली गई। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ लिया।

भंडारी ने बताया कि यह गिरोह पुष्पा गैंग के नाम से संचालित होता है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सर्वेश पंवार ने टप्पेबाज गिरोह को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये पारितोषिक देने की घोषणा की है।

श्रद्धालु बनकर लाइन में लगते और पैसे उड़ा लेते

पुलिस ने बताया कि पुष्पा गैंग के यह सदस्य सुबह दर्शन के लिए लाइन में लग जाते थे। धक्का मुक्की करते हुए यात्रियों की जेब टटोलते और मौका मिलते ही उनकी जेब से रुपये निकाल लेते। इस गैंग का लीडर कृष्णा छेदाजा है।

पकड़े गए आरोपी

– कृष्णा छेदाजा (50) (गैंग लीडर)

– छेदाला कृष्णा

– टेमरालारामाराव

– खानागाला गोपी

– गुजी नागराज

– रंगाराव

– उमा महेश्वरम

– मणिकांत

error: Content is protected !!