देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। खासकर केदारनाथ धाम की हेली टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ गई हैं।

ये ठग सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को टिकट दिलाने का झांसा दे रहे हैं। इस मामले में देहरादून में साइबर अपराध थाना ने मामला दर्ज किया है।

 

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हाल ही में केदारनाथ के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर बुकिंग शुरू हुई थी, जिसमें 30 मई तक सभी टिकट बिक चुके हैं। जैसे ही हेली टिकट फुल हुए, ठग सक्रिय हो गए।

वे सोशल मीडिया पर टिकट बुकिंग के विज्ञापन डालने लगे हैं। जब लोग संपर्क करते हैं, तो आरोपी व्हाट्सएप पर जुड़कर आधार कार्ड और फोटो जैसी जानकारी मांगते हैं और फिर हजारों रुपये ठग लेते हैं।

पिछले दो दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट देखी गई हैं। इसी के चलते साइबर अपराध थाने की टीम सक्रिय हो गई है। सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी।

एसटीएफ ने पिछले दो वर्षों में 76 वेबसाइटें बंद की हैं, जिन पर चारधाम यात्रा के टिकटों के लिए फर्जी विज्ञापन थे। इनमें 2023 में 64 और 2024 में 12 साइटें शामिल हैं।

हाल ही में दो वेबसाइटें बंद की गईं, जहां चारधाम की हेली टिकट बुकिंग का झांसा दिया जा रहा था। इसके अलावा 18 अन्य सोशल मीडिया पोस्ट की रिपोर्ट भी संबंधित एजेंसियों को भेजी गई है।

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा। हेली टिकट बुकिंग के लिए heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा।

केदारनाथ के कपाट 2 मई को खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तिथि भी तय कर दी गई है। यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि बदरीनाथ के कपाट 4 मई को खुलेंगे।

2024 में लगभग 48 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की। यात्रा से पहले आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है।

 

error: Content is protected !!