एक बार फिर उत्तराखंड के गैरसैंण में मानसून विधानसभा सत्र कराने को लेकर राजनीति गरमा गई है। बता दें कि विधानसभा मानसून सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेगा। गैरसैंण में तीन दिवसीय मानसून विधानसभा सत्र कराने पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसके बाद से विपक्ष लगातार हमलावर है।

पूर्व राज्य मंत्री व कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि राज्य सरकार विधानसभा सत्र चलाना नहीं चाहती है। केवल खानापूर्ति के लिए विधानसभा सत्र गैरसैंण में रखा गया है। सरकार की मंशा सत्र चलाने की नहीं है। नियम कहता है कि सत्र साल में लगभग 60 दिन चलना चाहिए। लेकिन हमारे यहां साल में 7 दिन भी सत्र नहीं चल पाता है। ऐसे में जनता के सवाल राज्य सरकार तक कैसे पहुंचे। 

उन्होंने कहा की तीन दिनों में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होना एवं विपक्ष द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होना संभव नहीं है। सरकार जनता के प्रति जवाब देने से बचने का काम कर रही हैं।

error: Content is protected !!