उत्तराखंड के हल्द्वानी में पानी की एक-एक बूंद का हिसाब रखा जाएगा गर्मियों में पानी की कमी को देखते हुए प्रशासन की ओर से एक्शन प्लान बनाया गया है। हल्द्वानी में सेंसर तकनीकी से पेयजल की निगरानी की जाएगी ।

हल्द्वानी में जल्द ही सेंसर आधारित तकनीक से पेयजल की निगरानी होगी। इसके लिए एडीबी परियोजना में बिछाई जा रही लाइनों और ट्यूबवेल में सेंसर लगाए जाएंगे। इनसे मिलने वाले डाटा के आधार पर पेयजल वितरण का समय और लाइनों में पानी का प्रेशर निर्धारित किया जाएगा।

उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) नगर निगम के नए 23 वार्डों में पेयजल योजना का काम कर रही है। पानी की आपूर्ति बेहतर किए जाने के लिए सेंसर आधारित तकनीक का उपयोग करने की तैयारी है। परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए कुलदीप सिंह ने बताया कि योजना की निगरानी के लिए सेंसर आधारित तकनीक का उपयोग किया जाएगा

लामाचौड़ में पानी नहीं आने पर लोगों में गुस्सा

हल्द्वानी। लामाचौड़ क्षेत्र के गांवों में पानी का संकट बढ़ गया है। कई माह से पानी की परेशानी झेल रहे ग्रामीणों ने सोमवार को जल संस्थान के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। पंद्रह दिनों में समाधान नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीण सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी के नेतृत्व में जल संस्थान के तिकोनिया स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में सहायक अभियंता रविंद्र कुमार का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया।

  1. बच्चीनगर में ट्यूबवेल खराब , पेयजल संकट बढ़ा

हल्द्वानी। तापमान बढ़ने के साथ ही जल संस्थान के ट्यूबवेल खराब होने का सिलसिला बना हुआ है। अब बच्चीनगर का ट्यूबवेल खराब हो गया है। बच्चीनगर का ट्यूबवेल खराब होने से पानी ठप रहा। जल संस्थान के अवर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि ठीक कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!