हल्द्वानी कालू सिद्ध मन्दिर को लेकर नई जानकारी सामने आई है। बता दे कि शहर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर कालाढूंगी रोड में स्थित कालू सिद्ध मंदिर को भी शिफ्ट किया जा रहा है। वही नए मंदिर का निर्माण भी तेजी से हो रहा है।
तो वहीं इस संबंध में एसडीएम हल्द्वानी और कालू गिरी महाराज ने नव निर्माण मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास हेतु मंदिर को शिफ्ट किया जा रहा है और इस वजह से हम प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन ने हमारी भावनाओं का ध्यान रखा है और मंदिर निर्माण के लिए हमारे निवेदन को स्वीकार भी किया है।
बता दें कि कालू सिद्ध बाबा के प्रति करोड़ों लोगों की श्रद्धा है। दूसरी तरफ एसडीएम परितोष वर्मा ने कहा कि नए मंदिर का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ये काम पूरा हो जाएगा।